भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बांका जिला के आईटी इंचार्ज पंजवारा के मोटंगा गांव निवासी 45 वर्षीय मनोहर कुमार वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। सड़क हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आयी है। जिसके बाद वे बोलने की स्थिति में नहीं हैं। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। उनके परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...