बांका, मई 23 -- बांका, एक संवाददाता। बांका जिला प्रशासन ने एक बार फिर अपने प्रभावशाली कार्यशैली और प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुए राज्य स्तरीय रैंकिंग में कई प्रमुख सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के कुशल नेतृत्व एवं निरंतर अनुश्रवण की बदौलत बांका जिला सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और सेवा प्रदायगी में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अप्रैल माह 2025 की ताजा राज्य स्तरीय रैंकिंग के अनुसार, बांका जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें राजस्व संग्रहण में प्रथम स्थान, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शिकायत निपटारे में द्वितीय स्थान, बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत लोक सेवा प्रदायगी में द्वितीय स्थान, 'हर घर नल का जल(शहरी) योजना के अन...