बांका, अगस्त 13 -- बांका। एक संवाददाता मंगलवार को मुख्यमंत्री के द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर यह मुख्य कार्यक्रम चंद्रशेखर सिंह नगर भवन, टाउन हॉल, बांका में संपन्न हुआ, जबकि प्रत्येक प्रशाखा में चार-चार स्थलों सहित पूरे जिले में कुल 55 स्थानों पर विद्युत विभाग, बांका द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ बांका विधायक रामनारायण मंडल एवं जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर परिषद बांका, जिले के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत, विधायक द्वारा कई उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपभोक्ता म...