बांका, जनवरी 14 -- बांका, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले की स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और औद्योगिक विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं करते हुए जिलेवासियों को कई सौगातें देने का भरोसा दिलाया था। मुख्यमंत्री ने गत वर्ष 2 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत बांका पहुंचने के बाद घोषणा की थी कि बांका में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज 25 एकड़ भूमि में बनेगा, जिसके लिए अमरपुर प्रखंड के राजपुर में भूमि चिन्हित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने स्वयं स्थल निरीक्षण भी किया था और कहा था कि इसके निर्माण से बांका सहित आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। बांका जिले की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 362 करोड़ 75 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास क...