बांका, दिसम्बर 26 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के लिए वर्ष 2025 विकास और नये बदलावों का साल रहा। इस साल यहां कई विकास की योजनाएं धरातल पर उतरी और कई योजनाएं अपना आकार लेने को तैयार है। विकास की इसी कडी में बांका को जिले का पहला ऑडिटोरियम और दो मल्टी स्टोरेज आफिसर्स बिल्डिंग भी मिले। यहां समाहरणालय परिसर में 15 करोड की राशि से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी आधारशीला 2024 में ही तत्कालिन भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने रखी थी। इस हाईटेक ऑडिटोरियम में एक साथ 630 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। जिसमें मंच व हॉल के अलावे चेंजिंग रूम, शौचालय व कार्यालय भी होंगे। इसके अलावे ऑडिटोरियम में डिजिटल साइनेज, हाईटेक साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, प्रोजेक्टर व लाईट सहित अन्य सुविधाएं भी होगी। ये ऑडिटोरियम पूरी तरह व...