बांका, नवम्बर 28 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को गैरसरकारी संगठन मुक्ति निकेतन द्वारा कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों और गांवों में शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही कैंडल मार्च निकालकर लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानून के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। इस मौके पर चांदन बीडीओ अजेश कुमार, बीईओ सुरेश ठाकुर एवं संस्था के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में सभी ने अपने आसपास कहीं भी बाल विवाह होते देखने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने और किसी भी नाबालिग लड़के या लड़की की शादी में सम्मिलित नहीं होने की बात दोहराई। बच्चों ने अपन...