बांका, सितम्बर 30 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। बीते 25 सितंबर को बांका सिविल कोर्ट परिसर से पुलिस के चंगुल से आर्म्स एक्ट के फरार हुए कैदी छोटू यादव आखिरकार रविवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया।जानकारी देते हुए एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात बौंसी से पकड़ा गया है।पंजवारा और बौंसी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार देर रात उसे बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गाँव से गिरफ्तार कर लिया गय।वह अपनी बहन के यहां छुपा हुआ था।जिसे 24 सितंबर को देसी सिक्सर के साथ पकड़ा गया था,कोर्ट में पेशी के दौरान चौकीदार को गच्चा देकर फरार हो गया था।फरार होने के बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी।हर तरफ उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी।आखिरकार,पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शातिर बदमाश बौंसी इलाके में छिपा हुआ है।सूचना मिलते ह...