बांका, जनवरी 31 -- बांका,निज संवाददाता। बिहार राज्य के कई सिविल कोर्ट को लगातार धमकी भरे ईमेल और होक्स कॉल मिलने के बाद न्यायिक और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। भागलपुर समेत कई जिलों के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जहां कोर्ट परिसर खाली कराए गए। वर्तमान में बांका कोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वारा पर मेटल डिटेक्टर मशीन लगाया गया है जहां आने जाने वालों की जांच की जा रही है। वहीं बांका सिविल कोर्ट में भी गत गुरुवार शाम डीएलएमसी की बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक सहित तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर गहन मंथन हुई। वहीं बैठक में कोर्ट परिसर की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर समीक्षा की गई। पटना हाई कोर्ट और राज्य सरक...