बांका, मई 12 -- बांका, एक संवाददाता। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्रकाशित विसं-02/2022 अंतर्गत रविवार को कार्यालय परिचारी हेतु प्रारंभिक परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त तरीके से सम्पन्न हुआ। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार निर्देश पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहे । यह परीक्षा जिले के कुल 15 केन्द्रों पर आयोजित किया गया था। परीक्षा में भाग लेने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या- 6464 थी जिसमें परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थी की संख्या- 1778 रही। परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी की संख्या- 4686 रही। कदाचार के आरोप में बांका के आरएमके इंटर स्कूल परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा संपन्न हुआ। उधर, र...