भागलपुर, जुलाई 19 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के पेयजल संकट से प्रभावित 84 वार्डों में आज स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज नल-जल योजना का शिलान्यास करेंगे। लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इस योजना से राहत मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना से अब शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से हो सकेगी और गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...