भागलपुर, अगस्त 2 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत कसबा गांव स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में आगामी 5 अगस्त से 9 अगस्त तक आयोजित होने वाले झूलन महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। मंदिर प्रांगण की सजावट, झूले की व्यवस्था और भजन-कीर्तन की रूपरेखा तय की जा रही है। आयोजन को लेकर गांव में खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु एवं ग्रामीण मिलकर उत्सव को भव्य बनाने में जुटे हैं। प्रतिदिन पूजा, भजन-कीर्तन, आरती और झूला दर्शन होगा। धार्मिक वातावरण से कसबा गांव भक्तिमय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...