भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर। सड़क दुर्घटना में घायल बांका जिले के मौलानाचक अमरपुर निवासी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक राम प्रसाद की पत्नी गौरी देवी ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। महिला ने बताया है कि पांच अक्तूबर को उनके पति बाइक से कजरैली के रहने वाले मूर्ति कलाकार के पास गए थे। रास्ते में चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। मायागंज में भर्ती कराया। रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...