भागलपुर, जून 25 -- बांका | बांका जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के महादलित बहुल पंचायतों में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की देखरेख में संचालित किया जा रहा है, जिसमें महादलित समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें उनका हक दिलाने का प्रयास किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य महादलित परिवारों तक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, राशन कार्ड नवीकरण, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र जैसे कई आवश्यक दस्तावेज और सेवाओं की सुविधा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...