भागलपुर, अगस्त 2 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता बेलहर प्रखंड के तिलकपुर गांव की आशा कार्यकर्ता रेखा देवी का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। शनिवार को उनका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रेखा देवी के निधन की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ उनके घर उमड़ पड़ी। सभी की आंखें नम थीं। बताया जा रहा है कि रेखा देवी पिछले कुछ समय से बीमार थीं और बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया था। इलाज के दौरान ही उनकी स्थिति गंभीर हो गई और शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया। आशा संघ ने रेखा देवी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। संगठन ने सरकार से उनके परिवार को उचित मुआवजा और सहयोग देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...