बांका, अगस्त 25 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका के पहाडों में उगने वाले मशरूम पर अब डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के मशरूम वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे। इसके लिए एडवांस सेंटर ऑफ मशरूम रिसर्च अखिल भारतीय समनिवत मशरूम अनुसंधान परियोजना (अनुसूचित जन जाति उप परियोजना) के तहत विश्वविद्यालय के मशरूम वैज्ञानिक यहां के पहाडों में उगने वाले मशरूम को एकत्रित कर उस पर व्यापक अनुसंधान कर उसके कल्चर को विकसित करेंगे। यहां की पहाडियों में उगने वाले मशरूम को कृत्रिम रूप से उपजाने की तकनीक विकसित की जाएगी। जिससे सालों भर उसकी खेती की जा सके। इस अनुसंधान का मुख्य उदेश्य यहां विलुप्त हो रहे स्थानीय मशरूम की प्रजाती को विकसित कर उसे आय का जरिया बनाना है। इसके लिए यहां के पहाडों में उगने वाले मशरूम में खाने योग्य, औषधीय व जहरीले मश...