बांका, मई 4 -- बांका। कार्यालय संवाददाता बांका जिले के दो परीक्षा केन्द्रों पर नीट 2025 की परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के कचादारमुक्त व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी की है। शनिवार को नीट परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु संयुक्त ब्रीफिंग प्रभारी डीएम और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया । 04 मई को आरएमके विद्यालय, बाँका और इंजीनियरिंग कॉलेज लकड़ी कोला में नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पदाधिकारियों ने बताया कि परीक्षा की कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता, जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षार्थी को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 01.3...