बांका, फरवरी 10 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज ने प्रेस बयान जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि चांदन जलाशय का ड्रेजिंग कार्य (गाद निकालने की प्रक्रिया) अगले 10 वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दे दी गई है। मंत्री ने बताया कि जलाशय का लगभग 65% क्षेत्र पहले से जलभराव से भरा हुआ था, लेकिन जलाशय की गाद निकालने की मांग पहले से ही की जा रही थी। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी और इससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा। जलाशय की गाद निकालने से किसानों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध होगी और जल संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि गोडबेल प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए भी लंबे समय से प्रयास ...