भागलपुर, अगस्त 2 -- अमरपुर । निज संवाददाता वार्ड संख्या 9 में स्थित सामुदायिक भवन की स्थिति लगातार बदहाल होती जा रही है। बरसात के मौसम में भवन की छत से लगातार पानी टपकने से भवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इसी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है, जहां छोटे बच्चों की देखरेख और पोषण का कार्य होता है। बारिश के दिनों में पानी टपकने से आंगनबाड़ी सेविका और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां बच्चों के बैठने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं बचा है, वहीं फिसलन की वजह से दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। सेविका ने बताया कि मजबूरी में भीगते हुए ही बच्चों को खिलाना और पढ़ाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...