बांका, सितम्बर 29 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में रविवार को युवा जदयू द्वारा उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने की जबकि संचालन मनीष झा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल एवं अमरपुर विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, युवा प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी पंकज सिंह दांगी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार में विकास की बयार बह रही है इसका लाभ अमरपुर को भी मिला। उन्होंने कहा कि बांका जिले की जनता इस बार किसी के बहकावे में नहीं आएगी तथा सभी पांच सीटों पर एनडीए की जीत होगी। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछल...