बांका, मई 21 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका की बेटियों ने स्टेडियम के ट्रैक की जगह खेतों की पगडंडियों पर दौड लगाकर सफलता की उंची उडान भरी है। खेल संसाधनों की कम के बावजूद यहां की बेटियां खेल जगत में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई बार जिले का नाम रोशन किया है। खास कर वॉलीबाल की द निया में बांका की बालाओं का कोई मुकाबला नहीं है। बिहार में बालिका वर्ग के होने वाले किसी भी वॉलीबाल प्रतियोगिता व चैंपियनशीप में सबसे अधिक महिला खिलाडी बांका जिले से ही शिकरत करती आई है। पिछले साल भी स्टेट एवं नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में बांका की बालाओं ने अपना लोहा मनवाते हुए कई कामयाबी हासिल की हैं। खेल जगत में अपना परचम लहराने वाली गांव की ये बालाएं बंदिशों के बाद भी घर की चाहरदीवारी लांघ कर खेल जगत में अपना परचम लगहरा रही हैं। यहां की महिला खिलाडी मानसी की नौक...