बांका, नवम्बर 10 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले बांका जिले की पांचों विधानसभा सीटों बांका, अमरपुर, बेलहर, धोरैया और कटोरिया में रविवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही राजनीतिक दलों की रणनीति और तेजी से सक्रिय हो गई है। वर्ष 2020 के चुनाव परिणामों और बूथवार मिले वोटों के अंतर को आधार बनाकर इस बार प्रमुख दलों ने अपने-अपने कमजोर बूथों की पहचान कर ली है। इन बूथों पर रातभर विशेष मैनेजमेंट और बूथ-वार समीकरण को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। एनडीए की ओर से जहां जिले के करीब तीन सौ बूथों पर विशेष फोकस है वहीं महागठबंधन की ओर से करीब एक सौ बूथों पर विशेष कार्य किया जा रहा है ताकि वहां वोटों का प्रतिशत बढ़े और उनके पक्ष में वोट हों। सूत्रों के अनुसार, दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने जिला एवं विधानसभ...