बांका, सितम्बर 20 -- बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, बाँका में आवासित बालिका आस्था को मुंबई निवासी दम्पति सुमेध किरण विजयकर एवं श्रीमती श्वेता सुमेध विजयकर को गोद दिया गया। इससे संबंधी दत्तकग्रहण विनियम, 2022 के आलोक में अंतिम आदेश पारित किया गया। बच्ची की स्वास्थ्य प्रगति एवं सभी आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति के उपरांत आदेश पारित किया गया। आदेश प्राप्त होने पर दम्पति ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। दत्तक पिता सुमेध किरण विजयकर आईटी प्रोडक्ट ऑनर हैं, जबकि दत्तक माता श्रीमती श्वेता विजयकर गृहिणी हैं। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई अभय कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार तथा संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों...