बांका, सितम्बर 12 -- बांका, निज संवाददाता। बांका समाहरणालय सभागार में गुरुवार दोपहर बांका एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनके थाने में जितने भी लंबित कांड है,उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करें। लंबित कांडों के निष्पादन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं एसपी ने कहा कि जो भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाय। जिले के जिस थाना क्षेत्र में कुर्की जब्ती लंबित है, उसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।वहीं अवैध खनन,के साथ ही शराब तस्करों और कारोबारियों पर भी पैनी नज़र रखने के साथ क्षेत्र के रात्रि गश्त के दौरान रोको टोको अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया है। इ...