भागलपुर, जुलाई 30 -- बांका। बांका इनडोर स्टेडियम परिसर में आकांक्षा हाट की शुरुआत मंगलवार से हुई है, जिसमें कुल 19 स्टॉल लगाए गए हैं। ये स्टॉल स्वयं सहायता समूहों, जीविका की महिलाओं और जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। हाट में हैंडलूम, क्राफ्ट्स, बेकरी समेत कई तरह के स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आकांक्षा टैग के अंतर्गत इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। यह हाट अगले सात दिनों तक चलेगा। आयोजकों के अनुसार, इसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...