बांका, जुलाई 27 -- बांका। निज संवाददाता उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला उद्योग केंद्र बांका द्वारा शनिवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,बांका में बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र, बांका शंभू पटेल द्वारा बताया गया कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य नये नये आईडिया को पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर करवाना, जिससे कि अधिक संख्या में स्टार्टअप को स्थापित किया जा सके । इसमें बांका के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर हैं कि वे अपना खुद का व्यवसाय आरम्भ कर सके और साथ ही अधिक से अधिक लोंगो को रोजगार उपलब्ध करा सके। उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के शुरुआत में जिला स्तर पर फिर प्रमंडल स्तर पर तथा बाद में राज्य स्तरीय आयोजन किया जायेगा और इसमें चयनित लोंगो को बिहार स्टार्टअप पालिसी के ...