बांका, जनवरी 13 -- बांका,एक संवाददाता। बांका सदर अंचल के लोधम मौजा के एक रैयत द्वारा उच्च न्यायालय में किए गए परिवाद के आलोक में जिलास्तरीय त्रिस्तरीय जांच कमिटी की रिपोर्ट में दोषी पाए गए सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी पर बांका सीओ प्रियंका कुमारी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में बांका अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि सीडब्ल्यूजेसी संख्या 22714/2018 में रैयत वासुदेव यादव बनाम बिहार सरकार के आदेश के आलोक में डीएम के निर्देश पर त्रिस्तरीय जांच समिति गठित हुई थी, जिसमें एडीएम,ब बांका एसडीएम और बांका सीओ के संयुक्त जांच में तत्कालीन राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार चौधरी द्वारा वर्ष 2012 में लोधम मौजा के खाता 27 वाली जमीन,जिसका कुल रकबा 4 एकड़ 6 डिसमिल के मूल जमाबंदी पंजी में छेड़छाड़ करते हुए जमाबंदी रैयत का नाम बदलन...