बांका, जुलाई 3 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण विकास विभाग क़े तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के अवयय के रूप में ग्रामीण सड़क सुदृढीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड में छह करोड़ की लागत से नौ सड़कों क़े निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने क़े साथ ही टेंडर प्रक्रिया में चल गई है। अविलंब इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि इन सभी सड़कों के निर्माण के लिए विधानसभा के शून्यकाल, निवेदन,तारांकित सहित अन्य मुद्दा भी उठाया था तथा विभाग को अनुशंसा किया था। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने वाले सड़कों में गोपालपुर मोड़ से बर्दियाचक,धंगरसा गांव से सठियारी मुख्य सड़क,धोरैया-सन्हौला रोड से चकमथुरा, सिमरिया से ईटहरी, चतर...