भागलपुर, सितम्बर 6 -- पंजवारा । निज प्रतिनिधि पंजवारा पुलिस ने शुक्रवार रात चेक पोस्ट पर जांच पड़ताल अभियान के दौरान 5.40 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी रंजन राज को 28 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...