भागलपुर, सितम्बर 6 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता आनंदपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सावित्री देवी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने महज 48 घंटे में आरोपी शिवचरण दास (40 वर्ष), पिता स्व. रीगो दास, ग्राम आमजोरा, थाना आनंदपुर, जिला बांका को कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार जंगल से विधिवत गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 91/25 दिनांक 04/09/2025 के तहत धारा 103(1)/61(2)/238/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...