बांका, मई 26 -- बांका, एक संवाददाता। बांका प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी कटेली मोड दौना पीएमजीएसवाई सड़क से रामपुर गांव में पुल सहित पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने किया। उनके साथ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि पुल सहित सड़क निर्माण में लगने वाली राशि लगभग 4 करोड़ 66 लाख है। पथ की लंबाई 2.21 किलोमीटर है। विधायक श्री मंडल ने कहा कि इस पुल एवं सड़क निर्माण को लेकर रामपुर एवं अन्य गांवों के ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। जो आज पूरा किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में यह सड़क सहित पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...