बांका, अक्टूबर 7 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 10 अक्तूबर को शादी की नियत से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने दो दिन के अंदर जमुई जिले के गिद्धौर थाना के पूर्वी कोलुहा गांव से बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता पूर्वी कोलूहा गांव के उमेश साव के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार अपहरणकर्ता को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया। इस संबंध में लडकी की मां ने बेलहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कही थी की 4 अक्तूबर को उनकी पुत्री घर से गुलाम जाने के लिए निकली थी और लौटकर नहीं आई। खोजबीन के क्रम में राकेश कुमार का मोबाइल नंबर मिला। जब संपर्क किया गया तो राकेश कुमार ने कहा की आपकी बेटी उसके पास है और बेटी को भूल जाइए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...