बांका, सितम्बर 24 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देश पर बाराहाट थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र धारकों को बाराहाट थाना में अपने अपने शस्त्र एवं कारतुस का सत्यापन हर हाल में तय समय सीमा के अंदर क्या लेने का निर्देश दिया गया है।इसी कड़ी में थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने नोटिस के माध्यम से सभी शस्त्र धारको को इस आशय की जानकारी दे दी गयी है। कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए 20 सितंबर से 26 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र एवं कारतुस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान उनके सभी दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...