बांका, जून 12 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। अवैध शराब कारोबारियों के लिए आय दिनों मुसीबत बनने वाली नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस ने एक बार फिर 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। नवादा बाजार थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी करने गई नवादा बाजार की पुलिस ने थाना क्षेत्र के धायहरना ग्राम निवासी देवी दास के पुत्र सुशील दास को 10 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने उक्त कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...