भागलपुर, जनवरी 21 -- बांका जिले में दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों पर पुलिस बल, दंडाधिकारी और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। जिला प्रशासन ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या फर्जीवाड़े की सूचना नहीं मिली है। अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बाहर से आए परीक्षार्थियों के लिए भी यातायात और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...