भागलपुर, मई 12 -- बांका, हिटी। कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ैयामोड़-डैम रोड में जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के समीप 11 हजार बोल्ट का बिजली का तार बारातियों से भरी बस में सट जाने से दो बाराती की मौत, 17 जख्मी। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान जिले के बौंसी थाना अंतर्गत सांगा पंचायत के कुमरभार गांव के अजबलाल सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह (14) एवं तेलियाकुरा गांव के कटकी पहाड़िया (45) के रूप में हुई है। जबकि जख्मी में कुमरभार गांव के गोवर्धन सिंह का पुत्री लक्ष्मी (5), बासुदेव सिंह का पुत्र दिलीप कुमार (30), बौंसी थाना क्षेत्र के महगुड़ी निवासी अशोक मरांडी का पुत्र मुकेश कुमार मरांडी (25), झारखंड के दुमका सदर थाना अंतर्गत चौकीतरी गांव के नंदकिशोर राय का पुत्र शिव कुमार (8) आदि शामिल है। जानकारी के अनु...