भागलपुर, जुलाई 19 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता धोरैया-पंजवारा स्टेट हाईवे पर बेलडीहा के समीप शनिवार सुबह को हाइवा और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को धोरैया अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। टक्कर के कारण कुछ देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। हादसे के बाद दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...