भागलपुर, जुलाई 4 -- बांका। आनंदपुर थाना क्षेत्र के मोहली टोला निवासी एक मजदूर की कटोरिया से मजदूरी कर लौटने के दौरान सरवरिया पुल के पास हाइवा की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे देवघर ले जाया गया, जहां गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार सुबह लालपुर के पास मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजन सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही आनंदपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लगभग एक घंटे से मार्ग अवरुद्ध है, जिससे आवागमन ठप हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...