भागलपुर, जून 30 -- बांका/चान्दन: देवघर मुख्य मार्ग पर सिलजोरी मोड़ के समीप सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब यात्री से भरी हरि ओम नामक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान में मौजूद परिजन समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस संभवतः तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक संतुलन खो बैठा। बस सीधे दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही चान्दन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। यात्रियों को दूसरे बस में बैठाकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर यातायात नियंत्रण और गति सीमा के पालन को...