भागलपुर, मई 24 -- चांदन । निज संवाददाता चांदन प्रखंड क्षेत्र की धनुबसार पंचायत के हरिपुर महादलित टोला में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सामाजिक रूप से वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें लाभान्वित करना था। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, चांदन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, जीविका दीदी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...