भागलपुर, अक्टूबर 18 -- अमरपुर । निज संवाददाता अमरपुर बांका पथ पर खेमीचक गांव के समीप शनिवार की सुबह बांका से अमरपुर की ओर आ रही स्कार्पियो ने आगे जा रही ऑटो को जबरदस्त धक्का मार दिया जिसमें ऑटो पर बैठे किसान की मौत हो गई जबकि चालक जख्मी हो गए। घायल चालक चोरबैय गांव के अरूण वैद्य ने बताया कि वह शंभूगंज थाना क्षेत्र के निझरी गांव के बिनोद कुमार मंडल उर्फ बुलाकी (40) तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ आलू का बीज लाने अमरपुर बाजार जा रहे थे। खेमीचक गांव के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रही स्कार्पियो ने उनकी गाड़ी में धक्का मार दिया जिसमें गाड़ी गेंद की तरह उछल गई तथा उसमें बैठे बिनोद मंडल की मौत हो गई तथा वह भी जख्मी हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि स्कार्पियो का चालक शराब के नशे में धुत्त था। उक्त गाड़ी एक पूर्व विधायक की बताई जा रही है। घटना की सूच...