बांका, मई 3 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के गांधी नवल उच्च विद्यालय भागवतचक पीपरा में दबंगों ने स्कूल की जमीन को जेसीबी से खुदाई कर सैंकड़ों टेलर मिट्टी बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। विद्यालय की करीब छह बीघा खेतिहर जमीन है। जिसे दो स्थानीय किसानों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल की जमीन से एक दबंग ने जबरन जेसीबी से मिट्टी खोदाई कर ट्रैक्टर से सैंकड़ों टेलर मिट्टी बिक्री कर दिया। घटना से आहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने नरौन गांव के तेज नारायण सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ शुक्रवार को थाने में शिकायत की। बताया कि इस विद्यालय में भवन और खेल मैदान के अलावा अलग-अलग दो खेसरा में सरकारी जमीन है। इस जमीन का प्रत्येक तीन वर्षों पर सरकारी लीज होता है। इसकी राशि विद्यालय विकास कोष में जमा होता ह...