भागलपुर, दिसम्बर 3 -- बांका/बौसी। साल का अंतिम महीना शुरू होते ही मंदार पर्वत सैलानियों से गुलजार हो गया है। दिसंबर की ठंड में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार पिछले कुछ दिनों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पिकनिक प्रेमी यहां पहुंच रहे हैं। मंदार की प्राकृतिक सुंदरता, पर्वत की हरियाली और पौराणिक महत्व लोगों को आकर्षित कर रही है। बच्चे, युवा और परिवार समूहों में पहुंचकर दिनभर घूमने, फोटोग्राफी और मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं। व्यापारियों और स्थानीय दुकानदारों की भी बिक्री बढ़ी है, जिससे इलाके में रौनक लौट आई है। पर्यटन सीजन बढ़ने से स्थानीय लोग भी खुश हैं और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की है ताकि सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्...