बांका, जुलाई 31 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। एसपी बांका उपेंद्रनाथ वर्मा ने कटोरिया थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक सुभाष पासवान को जिले के धनकुंड थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। एसपी कार्यालय से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार अवर निरीक्षक सुभाष पासवान को निर्देशित किया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर धनकुंड थाना में थानाध्यक्ष पद पर योगदान देना सुनिश्चित करें और योगदान प्रतिवेदन को एसपी कार्यालय को समर्पित करें। उल्लेखनीय है कि अवर निरीक्षक सुभाष पासवान कटोरिया थाना में अपने कुशल प्रशासन, कार्य के प्रति सजगता और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। अब धनकुंड थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। उन्होंने बताया कि धनकुंड क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, अवैध...