भागलपुर, नवम्बर 24 -- बांका। सुईया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने बेलागढ़ा गांव में बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 18 लीटर महुआ शराब तथा लगभग 100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष कन्हैया झा ने किया, उनके साथ अवर निरीक्षक सबा अहमद खान, राजू पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। पुलिस के पहुंचते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ग्रामीणों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की और आगे भी सख्त कदम उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...