भागलपुर, जुलाई 16 -- बांका । रात्रि गश्ती के दौरान सुईया पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक युवक को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद अमजद अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अमजद बीती रात नशे की हालत में सार्वजनिक स्थल पर लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहा था और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गश्ती टीम ने काफी प्रयास के बाद उसे काबू में किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...