भागलपुर, दिसम्बर 8 -- सुईया। थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने चार वारंटी-सोहन यादव (असनातरी), प्रदीप राणा, रोहित राणा और दिनदयाल तुरी-को गिरफ्तार किया है। यह सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे और विभिन्न मामलों में अदालत द्वारा वारंट जारी था। अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक सबा अहमद खान ने किया, जिसमें पवन कुमार और सअनि कुमार सिंह सहित पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सभी वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए अभियान जारी रहेगा और फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा। लगातार हो रही कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...