भागलपुर, अप्रैल 26 -- बांका । निज संवाददाता सुईया थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मलटरिया गांव में कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों रमेश हेंब्रम और मांझी हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। वहीं दूसरी ओर, खजुरिया गांव में भी पुलिस ने छापेमारी की, जहां से 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को देख मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और तस्कर की तलाश तेज कर दी गई है। सुईया थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अपराध और अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें...