भागलपुर, अप्रैल 27 -- बांका): सुईया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को केनुआझरणा और टोनापाथर गांव में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है, जिसमें दोनों के पास से 10-10 लीटर शराब जब्त की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों गांवों में अलग-अलग टीमों ने दबिश दी और मौके पर ही शराब के साथ तस्करों को पकड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी कहा गया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...