भागलपुर, मई 17 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत टंगेश्वर (हनुमाना डैम) के समीप पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। विगत रात्रि पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर-डाला को जब्त किया गया, जबकि मौके से चालक रविंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि हनुमाना डैम क्षेत्र में रात्रि के समय अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजी गई, जहां से बालू लदा ट्रैक्टर-डाला बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक रविंद्र यादव से पूछताछ की जा रही है और इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान की जा रह...