भागलपुर, नवम्बर 21 -- बांका। सुईया थाना क्षेत्र के धनुबसार पंचायत अंतर्गत बंदरी गांव में मुख्य सड़क के किनारे अनिल यादव के घर के पास 11 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन लाइन खतरनाक रूप से नीचे झूल रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि पोल उपलब्ध होने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा नया पोल गाड़ने और तार को ऊंचा करने की प्रक्रिया लटकी हुई है। विभागीय लापरवाही से लोग रोज जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...